लाल चन्दन की माला के लाभ एवं धारण करने की विधि

लाल चन्दन की माला से हमारा मन एवं मस्तिष्क पूरी तरह से तनाव मुक्त होता हे इसको धारण करने से मन शांत एवं तीव्र होता हे बाहरी तनाव पूरी तरह से कम होकर हमारा मन पूरी तरह से सकारात्मक होता है

लाल चन्दन की माला माता लक्ष्मी की आराधना, दुर्गा माँ की आराधना, माँ सरस्वती की आराधना करने के लिए उपयुक्त रहती है इससे इन देवियों की आराधना करने से ये प्रसन्न होती है.</p>

लाल चन्दन की माला भगवन कृष्णा को भी प्रिय है इससे भगवन कृष्ण की आराधना करने से भी लाभ मिलता है.

लाल चन्दन की माला धारण करने से मंगल ग्रह के दोष दूर होते है एवं आपका मंगल मजबूत होता है जिससे आपके जीवन में मंगल कमजोर होने की वजह से आने वाली परेशानियाँ समाप्त होती है
लाल चन्दन की माला धारण करने से आपके क्रोध में कमी आती है यदि आपको अत्यधिक क्रोध आता है तो लाल चन्दन की माला धारण करना आपके लिए उपयोगी हे.
लाल चन्दन की माला धारण करने से नौकरी पैसा में उन्नति होती एवं जो व्यक्ति इसको धारण करता है उसके व्यक्तित्व में चमक आती है ऐसे व्यक्ति से सभी प्रशन्न रहते है.
लाल चन्दन की माला धारण करने की विधि – लाल चन्दन की माला ब्रहस्पतिवार के दिन सुबह धारण करें , पहले स्नान करें यदि गंगा गल हो तो माला को उससे शुद्ध करें, अब स्नान करने के बाद भगवान् विष्णु जी की आराधना करें उनका ध्यान करें उसके बाद आप इस माला को धारण करें

सावधानी – चुकी चन्दन की माला की प्रकृति ठंडी होती है ऐसे अगर आपका शरीर शीत प्रकृति का है तो उससे आपको परेशानी हो सकती है.

Leave a Reply