No products in the cart.
sphatik shivling benefits in hindi
sphatik shivling benefits in hindi
स्फटिक शिवलिंग की पूजा अर्चना करना शास्त्रानुसार बहुत ही शुभ माना गया है। चंदन बेलपत्र गंगा जल पंचामृत से पूजा अर्चना करने पर भगवान शिव की अनुकंपा हमेशा साधक पर बनी रहती है। स्फटिक शिवलिंग की पूजा करने के लाभ तथा घर में स्थापित करने के महत्व को आज हम आपको बताएंगे।
स्फटिक शिवलिंग के लाभ:
स्फटिक शिवलिंग के चमत्कारिक लाभ के लिए मंत्र
“ॐ ह्रौं वं शिवाय सशक्तिकाय नम:”
- घर में स्थापना :स्फटिक स्फटिक शिवलिंग सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है तथा माता लक्ष्मी का स्वरूप भी इस रत्न को माना गया है। जिस घर में स्फटिक का शिवलिंग स्थापित होता है उस घर में को भगवान शिव की कृपा तथा माता लक्ष्मी की अनुकंपा मिलती है। स्फटिक शिवलिंग को घर में स्थापित करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव शून्य हो जाता है तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है।
- रोग दोष मुक्त: स्फटिक शिवलिंग को घर में स्थापित कर नित्य पंचामृत से पूजा करने पर सभी प्रकार के रोग मिट जाते हैं। स्फटिक शिवलिंग की आराधना करने पर आरोग्य की प्राप्ति होती है। इस शिवलिंग की ऊर्जा सभी प्रकार के दोषों से साधक और उसके परिवार को मुक्त करती है।
- शांति तथा प्रेम स्फटिक शिवलिंग की पूजा तथा जलाभिषेक पंचामृत से घर के मुखिया तथा पत्नी के साथ करने पर घर परिवार आपस में शांति तथा प्रेम बना रहता है।
- प्रेम विवाह : मनचाहा वर या प्रेम विवाह के लिए प्रति सोमवार का उपवास और इस पर स्फटिक शिवलिंग की पूजा अर्चना करने पर वरदान मिलता है। भगवान शिव की अनुकंपा प्रेमी जोड़े पर बनती है।
- वास्तु दोष निवारण: घर या ऑफिस में किसी प्रकार का वास्तु दोष हो तो वहां स्फटिक शिवलिंग कोई स्थापित कर जल चढ़ाने से वास्तु दोष खत्म हो जाता है। चढ़ाई गई जल को घर या ऑफिस या दुकान में छिड़कने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है और सकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं।
ध्यान रखे मार्केट में अधिकांशतः नकली कांच के शिवलिंग मिलते है। जिससे लाभ नहीं अपितु नुकसान अधिक होता है। अतः आप किसी मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से ही ख़रीदे । धन्यवाद !
गुरुदेव प्रवीणाचार्य जी