मकर संक्रांति का महत्व (Importance of Makar Sankranti):
माना जाता है कि इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से नाराजगी भूलाकर उनके घर गए थे।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र नदी में स्नान, दान, पूजा आदि करने से व्यक्ति का पुण्य प्रभाव हजार गुना बढ़ जाता है
इस खास दिन को सुख और समृद्धि का दिन माना जाता है।
इस विषय से जुड़ा एक काफी प्रसिद्ध श्लोक है, जो इस दिन के महत्व को समझाने कार्य करता है।
“माघे मासे महादेव: यो दास्यति घृतकम्बलम। स भुक्त्वा सकलान भोगान अन्ते मोक्षं प्राप्यति॥”
इस मन्त्र का अर्थ है कि जो भी इस दिन शुद्ध घी और कम्बल का दान करता है वह अपनी मृत्यु पश्चात जीवन और मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है ..
संक्रांति के दिन राशी के अनुसार अलग अलग वास्तु दान करने से कई तरह के पूण्य लाभ मिलते हैं साथ ही कई तरह के दोष दूर होते हैं जिससे रुके हुवे कार्यों में तरक्की मिलती है.
राशी के अनुसार दान –
मेष राशी वालों को ताम्बे की चीजे दान करना बेहद शुभ रहता है इसके आलावा मसूर का दान भी उत्तम है.
अगर ये दान किया जाते है तो इस राशी के जातको का मन शांत होता हे साथ गुस्से में कमी आती है
वृषभ राशी के जातकों के लिए चांदी की बनी वस्तुए एवं सफ़ेद कपडे दान करने से ऐश्वर्य धन में काफी बढोतरी होती है
मिथुन राशी के जातक इस दिन पीले वस्त्रो का दान करें इसके साथ ही हरी सब्जी का दान भी करें इस प्रकार इस राशी के जातकों को ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानी समाप्त हो जाती है
कर्क राशी के जातक इस दिन सफ़ेद वस्त्र का दान करें साथ ही मोती का दान भी कर सकते हैं इस तरह के उपाय करने से आपके मानशिक कष्टों में कमी आएगी
सिंह राशी के जातक इस दिन गुड का दान करें साथ गेहू का दान भी करें ऐसा करने से आपके मान सम्मान में काफी वृद्धि होगी एवं खोया हुवा मान सम्मान भी प्राप्त होगा
कन्या राशी के जातक हरे रंग के मूंग की खिचड़ी दान करें ऐसा करने से व्यापर में कई गुना तरक्की होगी साथ ही मानशिक शांति भी मिलेगी
तुला राशी के जातकों के लिए सात प्रकार के अनाजो का दान अति उत्तम है ऐसा करने से स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी जो की इस राशी के जातको को ज्यदा रहती है ठीक हो जाएगी .
वृश्चिक राशी के जातको को लाल वस्त्रो का दान करना चाहिए ऐसा करने से नौकरी में तरक्की होगी इसके आलावा आपमें सोचने समझने की ताकत भी बढेंगी और आप मानसिक रूप से काफी सक्षम बन जायेंगे .
धनु राशी वाले जातकों को पीले कपडे का दान करना चाहिए साथ ही सोने का दान अति उत्तम है ऐसा करने से आपका सूर्य मजबूत होगा और सूर्यदेव की बड़ी कृपा होगी .जिससे जीवन में आने वाली परेशानी समाप्त होगी
मकर राशी के जातको को काले रंग के कम्बल का दान करना चाहिए ऐसा करने से घर में हो रहे कलेश समाप्त होंगे साथ ही अपने पिता से हो रहे द्वेष भी समाप्त होंगे एवं पारिवारिक कष्ट समाप्त होकर रिश्ते सुधरेंगे
कुम्भ राशी वाले जातकों को शुद्ध घी का दान करना चाहिए साथ ही तिल से बनी वस्तुओ का दान भी करना चाहिए इससे आपके जीवन में आ रही सारी परेशानी समाप्त हो जाएगी
मीन राशी वाले जातको को चने की डाल और गुड का दान करना चाहिए ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियों का अंत हो जायेगा ..