टाइगर आई माला की असली या नकली की पहचान

१ इसमें सुनहरी भूरी धारियां होती है आप इसके गौर से देखे तो यह आपको सही दिखाई देने लगेगी टाइगर आई स्‍टोन में भूरा, गोल्‍ड एवं पीला मुख्‍य कलर होते हैं इन रंगो के स्‍टोनों में धारिया बनी होती है जो कि सुनहरी भूरी होती है

इनमें नीले रंग की धारियां भी होती है

२ टाइगर आई पत्‍थर में कांच की भांति चमक होती है परंतु यह कांच नहीं होता है क्‍योंकि यह एक प्रकार का क्रिस्‍टल होता है परंतु जब इस पर प्रकाश पड़े तो यह कांच ही भांति चमकना चाहिये परंतु पूरी तरह कांच के जैसे नहीं

जब आप इसे प्रकाश के नीचे रखते हैं, तो आपको चमक में एक सिल्वर-टोन्ड रंग भी दिखाई दे सकता है। 

३ इसकी जांच कठोरता के आधार पर भी की जाती है यह कांच से कठोर होता है इसलिए इसमें कांच में खरोंच बनाने की क्षमता होती है आप एक कांच के टुकड़े को लेकर उसको खरोंच कर इसकी जांच कर सकते हैं यदि यह कांच के टुकड़े में खरोंच डाल सकता है तो यह टाइगर आइ स्‍टोन है

४ टाइगर स्‍टोन को प्रकाश के नीचे रखने से भी इसकी जांच संभव है इसके लिए आप टाइगर आई स्‍टोन को एक प्रकाश स्‍तंभ के नीचे रखें अब टाइगर स्‍टोन को धीरे धीरे घुमाए आप देखेंगे कि बेंड के आकार में परिवर्तन हो रहा है वे हिलते हुवे दिखई दे रहें हैं परंतु वास्‍तव में एसा नहीं होता है यह केवल दिखई देता है

Leave a Reply