
अगस्त माह के प्रमुख व्रत एवं त्योहार
अगस्त २०२१ माह के प्रमुख व्रत एवं त्योहार
अगस्त माह में पे वर्ष कई महत्वपुर्ण व्रत एवं त्योहार हैं इस लेख के माध्यम से हम प्रमुख व्रत एवं त्योहारों के बारे में जानेंगे
१ कमिका एकादशी अगस्त माह में सबसे पहले कमिका एकादशी होगी जो कि एकादशी तिथि 0४ अगस्त 2021, बुधवार को है.कामिका एकादशी का व्रत रखने वाले लोग अगले दिन 05 अगस्त दिन गुरुवार को पारण कर व्रत को पूरा करेंगे। इस दिन आप प्रात: 05 बजकर 45 मिनट से सुबह 08 बजकर 26 मिनट के मध्य कभी भी पारण कर सकते हैं। इस दिन द्वादशी तिथि का समापन शाम को 05 बजकर 09 मिनट पर होगा।
२ प्रदोष व्रत इस महीने में अगला व्रत प्रदोष हैै जो कि गुरुवार पांच अगस्त को है
प्रदोष व्रत जिस दिन होता है उसके अनुसार उनका नाम होता है। इस बार यह व्रत गुरुवार को है एवं क्रष्ण पक्ष में है इसलिए इसे क्रष्ण प्रदोष या फिर गुरु प्रदोष के नाम से जाना जाएगा
३ सावन शिवरात्री छह अगस्त शुक्रवार को सावन शिवरात्री का त्योहार है
इसका पारण 7 अगस्त को किया जाएगा। धर्म शास्त्रों के अनुसार ..
४ हरियाली तीज ११ अगस्त बुधवार को हरियाली तीज का त्योहार है इस बार . इसमे महिलाएं व्रत रखती है एवं पूजा अर्चना करती है
५ नागपंचमी इस बार नागपंचमी १३ अगस्त शुक्रवार को है इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है
६ सावन पुत्रदा एकादशी इस बार सावन पुत्रदा एकादशी १८ अगस्त बुधवार को है इस दिन पुत्र प्रप्त के लिए व्रत रखा जाता है
७ ओणम पर्व ओणम पर्व २१ अगस्त शनिवार को है यह केरल का पारंपरिक त्योहार है
८ रक्षाबंधन रक्षा बंधन का त्योहार २२ अगस्त रविवार को है पुर्णिमा को २१ अगस्त से ही यह त्योहार शुरु हो जाएगा यह भाई बहन के प्रेम का त्योहार है
९ जन्माष्टमी ३० अगस्त सोमवार को यह त्योहार है इस दिन भगवान क्रष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है मध्यरात्री में
यह अगस्त माह का आखिरी त्योहार है इसी के साथ सावन का यह पावन महिना समाप्त हो जाएगा
