चंद्रग्रहण नवम्बर 2020 । Lunar eclipse 2020

चंद्रग्रहण (Lunar eclipse )तारीख – 30 नवम्बर 2020

चंद्रग्रहण प्रारंभ समय – 30 नवम्बर दोपहर 1 बजकर 4 मिनट से .

चंद्रग्रहण मध्यकाल   30 नवंबर दोपहर 3 बजकर 13 मिनट

ग्रहण समाप्त 30 नवंबर शाम 5 बजकर 22 मिनट…

चंद्रग्रहण ( Lunar eclipse )पर क्या उपाय करें – अगर आपका व्यापर मंदा चल रहा है तो चंद्रग्रहण के दिन यह उपाय करें , उस दिन नहाकर लाल या सफ़ेद कपडे पहने उसके बाद रेशम या ऊन से बने आसन को बिछाकर उत्तर दिशा की तरफ मुह करके बेठ जाये , जब ग्रहण कल प्रारंभ हो तब चमेली के तेल का दीपक जला लें अब दाए हाथ में रुद्राक्ष की माला तथा बाएं हाथ में गोमती चक्र लेकर निचे लिखे मन्त्र का ५४ बार जाप करें – ॐ कीली कीली स्वाहा . इसके बाद गोमती चक्र को एक डिब्बी में डाल दें उसके बाद पांच हकीक एवं पांच मूंग दाने लेकर पुनः इस मन्त्र का जाप ५४ बार करें अब इन्हे एक डिब्बी में डाल दें उसके उपर सिंदूर भर दें अब दीपक का तेल भी इस डिब्बी में दल दें इस डिब्बी बंद करके अपने घर दुकान या ऑफिस में रखें आपका व्यापर चलने लगेगा

धन प्राप्ति के उपाय चाद्र्ग्रहण के दौरान – चंद्रग्रहण के दिन नहाकर साफ़ पीले कपडे पहन लें और ग्रहण शुरू होते ही उत्तर दिशा की तरफ मुह करके बैठ जाएँ सामने चोकी पर एक थाली में केसर या स्वस्तिक का ॐ बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें उसके बाद सामने एक दिव्य संख थाली में स्थापित करें अब थोड़े से चावल को केशर में रंगकर शंख में डाले उसके बाद घी का दीपक जलाकर कमल गट्टे की माला से निचे लिखे मन्त्र का उच्चारण करें

सिद्धि बुद्धि प्रदे देवीम मुक्ति मुक्ति प्रदायनी . पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते .

इस प्रक्रिया के बाद पूरी सामग्री को नदी या तालाब में विसर्जित करें एसा करने से अचानक लक्ष्मी की प्राप्ति होगी

Leave a Reply