No products in the cart.
अमावस्या जुलाई 2021
अमावस्या 9 जुलाई २०२१ को है जो की अषाढ़ मास की अमावस्या है. इस दिन शुक्रवार रहेगा.
आषाढ़ मास की अमास्या तिथि 9 जुलाई की सुबह 5 बजकर 16 मिनट से आरंभ होगी और 10 जुलाई 2021 की सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी.
पितृ पूजा
अमावस्या की तिथि में पितृ पूजा को भी विशेष महत्व दिया जाता है. माना जाता है कि इस तिथि पर पूर्वज आसपास ही होते हैं. इसलिए आषाढ़ अमावस्या पर पितरों का श्राद्ध करना उत्तम माना गया है. विधि पूर्वक श्राद्ध करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती है. इस दिन दान आदि का कार्य भी करना चाहिए.
आषाढ़ मास में पूजा पाठ का विशेष महत्व बताया गया है. आषाढ़ मास में की जाने वाली पूजा का जीवन में शुभ फल प्राप्त होता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु को आषाढ़ मास प्रिय है. इस मास में भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं और सुख समृद्धि प्राप्त होती है. आषाढ़ मास में अमावस्या की तिथि को विशेष महत्व दिया गया है.
मावस्या तिथि का महत्व-
धार्मिक रूप से हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पितरों का तर्पण श्राद्ध और उनके निमित्त दान करने से पितृ प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं, जिससे आपके जीवन की समस्याएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से कई गुना अधिक पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि और शुभ मुहूर्त
आषाढ़ मास अमावस्या तिथि आरंभ- 09 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह 05 बजकर 16 मिनट
आषाढ़ मास अमावस्या तिथि समाप्त- 10 जुलाई दिन शनिवार को सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर
अमावस्या व्रत 09 जुलाई को किया जाएगा और व्रत का पारण 10 जुलाई को होगा।